ध्यानपूर्वक_समझे

छतों की #कलाकृति को देखें और समझे हजारों सालों पहले क्या हम अशिक्षित थे या #खानाबदोश जो हमे आज इतिहास में पढ़ाई जा रही है।

हम तो उनके #वंशज है जो विश्वमानव थे #षंडयत्र रचकर हमे कई सदियों से छला जा रहा है और हम अपने #उदारवादी नीतियों के अधीन होकर छले जा रहे सोचिएगा जरूर की
जो #सभ्यता थी उसका विनाश किया गया #संस्कृति नष्ट कर दी गयी और आज हम यँहा तक पहुँच गए क्या हम #जागरूक होकर एकमत न हुए तो बच पाएंगे ?

सोमनाथपुरा के कावेरी नदी के तट कर स्थित इस मंदिर को #केशवमन्दिर भी बोलते है ये होयसल #राजानरसिम्हा_तृतीय के द्वारा 1258 ई में #पवित्र निर्मित किया गया था ।

ये पूर्ण #वैष्णव मन्दिर है जिसमे #भगवान_विष्णु के अवतारों का प्रतिमा है वैसे तो सभी देवों देवियों की है परंतु आकर्षण विष्णु रूपों की ही है

मन्दिर में तराशे हुए #पत्थरों की अनूठी दास्तान जो #विस्मयकारी है।

चेन्नाकेशवमन्दिरसोमनाथपुरम_कर्नाटका

पृथ्वीराजसनातन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *