पक्षीराज_जटायु🚩

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मूर्ति उपस्थित है रामायण काल में जब रावण माता सीता का अपहरण करके ले जा रहा था तब रास्ते में पक्षीराज जटायु ने रावण से युद्ध किया था, जिसमें पक्षीराज जटायु का एक पंख रावण ने काट दिया था, जटायु वही मूर्छित होकर गिर गए थे.
इसी ऐतिहासिक घटना से जुड़ा जटायु नेशनल पार्क (Jatayu Nature Park or Jatayu Earth’s Center) चादयामंगालम, कोल्लम जिला, केरल में स्थित है. जतायुपारा में दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मूर्ति है. जटायु नेशनल पार्क में उपस्थित यह मूर्ति डिज़ाइनर राजीव आँचल द्वारा बनायीं गयी है. यह मूर्ति ठीक उसी जगह है जहाँ पर जटायु रावण से युद्ध करते हुए मूर्छित होकर गिरे थे.

इस मूर्ति की ऊंचाई 21 मीटर, चौड़ाई 46 मीटर और लम्बाई 61 मीटर है. स्कल्पचर के साथ 6D थियेटर और डिजिटल म्यूज़ियम भी है, जो रामायण की झलक दिखाता है.

जनवरी 2016 को जटायु नेशनल पार्क की शुरुआत हुई है। पार्क का सबसे सुन्दर पह्लूं यह मूर्ति ही है. राज्य सरकार द्वारा पार्क के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किये गए है.

सनातनसर्वश्रेस्ठहै🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *