इस वर्ष माघ पूर्णिमा व्रत का उद्यापन (मोख) भी कर सकते हैं।
माघ पूर्णिमा के दिन जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान करें
जम्मू कश्मीर : माघ पूर्णिमा सनातन धर्म में विशेष महत्व रखती है। माघ पूर्णिमा के विषय में श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है। इस वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 15 फरवरी मंगलवार रात्रि 09 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और 16 फरवरी बुधवार रात्रि 20 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी। रात्रि एवं दिवा पूर्णिमा का व्रत 16 फरवरी बुधवार रखा जायेगा। बुधवार 16 फरवरी सुबह 10 बजकर 05 मिनट तक भद्रा काल रहेगा उसके बाद माघ पूर्णिमा व्रत का उद्यापन (मोख) कर सकते हैं। माघ पूर्णिमा के दिन अश्लेषा नक्षत्र के साथ शोभन योग बन रहा है। इस दिन सिंह राशि का चंद्र और कुंभ राशि का सूर्य रहेगा।
इस दिन भगवान श्रीसत्यनारायण जी भगवान की कथा पढ़ना अथवा सुनना या पूजा करवाना बेहद शुभ होता है। पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्रीगणेश माता पार्वती भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा का भी विशेष महत्व है।धर्मग्रंथों के अनुसार प्रत्येक माघ पूर्णिमा पर श्रीहरि भगवान विष्णु जी स्वयं किसी न किसी रूप में गंगा स्नान करने अवश्य आते हैं। इसलिए इस दिन गंगा स्नान का बड़ा विशेष महत्व होता है। इस दिन हरिद्वार, प्रयागराज आदि जगहों पर मेले आयोजित होते हैं। इनके अलावा नर्मदा, यमुना, शिप्रा, गोदावरी समेत अन्य पवित्र नदियों के तट पर भी लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंचते हैं। माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों, सरोवरों में स्नान करने का विशेष महत्व है कोरोना महामारी के चलते घर में ही पानी में गंगाजल डाल कर स्नान करें और घर के आस पास जरूरतमंद लोगों को यथाशक्ति दान अवश्य करें ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
शास्त्रों के अनुसार इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए,ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए,इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं,इस दिन सात्विक चीजों का सेवन किया जाता है।
मंगलवार 16 फरवरी बुधवार को श्रीगुरु रविदास जी एवं श्रीललिता जयंती भी है।
महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत) संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195,ईमेल आईडी rohitshastri.shastri1@gmail.com