**II गोगामेड़ी धाम II
पंडित नाहरसिंह पांडे जी
दादा नाहरसिंह पांडे जी के पिता का नाम राजा मल्लूदत्त था , दादा नाहरसिंह पांडे जी का जन्म गोगाजी के साथ ददरेवा में हुआ था उनका बचपन गोगाजी के साथ ही बीता उनके साथ ही गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण की , दादा नाहरसिंह जी एक महान योद्धा थे गोगाजी के साथ मिलकर बहुत से युद्ध लड़े , वैसे तो दादा नाहरसिंह जी की मान्यता हर जगह होती है विशेष तोर पर गोगामेड़ी बागड़ धाम में इनका स्थान नाहरसिंह कुंड पर उनकी पूजा होती दादा नाहरसिंह जी गोगा जाहर वीर जी के कुल पुरोहित व प्रमुख सेनापति थे दादा नाहरसिंह पांडे जी का प्रिय सवारी काला घोडा है , व उनके पसीदा पहनावा धोती कुर्ता ओर लाल पगडी , हाथ में तलवार व नीले घोड़े के आगे चलता हुआ दर्शाया जाता है। कहते है जी गोगाजी के 12 कोस आगे चलते है नाहरसिंह जी जब नाहरसिंह चलते है तो कोई भी ओपरी पराई उनके सामने नही आ सकती है ओर मान्यता है कि नाहरसिंह ,ओर भज्जू ओर रतनवीर के बिना गोगाजी का परिवार अधूरा माना जाता