खग्रास चंद्रग्रहण 16 मई, सन् 2022 ई.,सोमवार को लग रहा है पर भारत में नहीं दिखाई देगा – महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य।

जम्मू कश्मीर : खग्रास चंद्रग्रहण 16 मई,सन् 2022 ई. सोमवार को लगने वाला है और यह चंद्रग्रहण इस वर्ष का पहला खग्रास चंद्रग्रहण होगा। खग्रास चंद्रग्रहण के विषय में श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है। दोनों ग्रहणों का असर सभी प्राणियों पर पड़ता है।

सन् 2022 ई.,16 मई,सोमवार को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए लोगों को इस चंद्रग्रहण से संबंधित बातों जैसे गर्भवती महिलाओं को, सूतक,स्नान,दान,जप,तप,माहात्म्य का कोई विचार नहीं होगा,इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद नहीं होंगे एवं इसका आपकी राशियों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। चंद्रग्रहण को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

भारतीय समय के अनुसार यह खग्रास चंद्रग्रहण श्रीबुद्ध पूर्णिमा के दिन 16 मई सुबह 07 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ होगा,ग्रहण का मध्य सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर होगा और इसका समापन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर होगा। ग्रहण का ग्रासमान – 1.42 होगा और ग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 27 मिनट की होगी। यानी भारत में इस दौरान दिन रहेगी तो यहा पर कहीं चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा। इसीलिए जब ग्रहण दिखाई ही नहीं देगा तो इसका प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।

कहा – कहा दिखाई देगा यह खग्रास चंद्रग्रहण:-

यह चंद्रग्रहण दक्षिणी पश्चिमी यूरोप,केवल पश्चिमी एशिया,सउदी अरब, उत्तरी एवं दक्षिणी अमरीका, मध्य पूर्वी अफ्रीका में दिखाई देगा।

इस दिन श्रीबुद्ध पूर्णिमा भी है इस दिन आप पूजा ,पाठ,जप,तप,दान,पुण्य,व्रत आदि कर सकते हैं।

महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) प्रधान श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट(पंजीकृत) रायपुर ठठर जम्मू कश्मीर। पिन:- 181123, संपर्कसूत्र 9858293195,7006711011,9796293195.ईमेल :rohitshastri.shastri1@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *