जम्मू :- धर्मग्रंथों के अनुसार वैशाख माह शुक्ल की नवमी तिथि को हर वर्ष जानकी (सीता) जयन्ती मनाई जाती है। जानकी (सीता) जयन्ती के विषय में श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 09 मई सोमवार को शाम 06 बजकर 33 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 10 मई मंगलवार को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगा। सूर्योदय व्यापिनी वैशाख माह शुक्ल की नवमी तिथि 10 मई मंगलवार को होगी, इसलिए जानकी (सीता माता) जयंती 10 मई मंगलवार को मनाई जाएगी।
इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और जानकी (सीता माता) एवं भगवान श्रीराम की पूजा करती हैं उनकी कृपा से उनको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है, जिससे उनके पति दीर्घायु होते हैं। इस दिन माता सीता को सुहाग का सामान अर्पित करना चाहिए और जानकी स्तोत्र,श्रीरामचरितमानस, श्रीरामरक्षास्तोत्र,श्रीहनुमानचालीसा का पाठ करें इन सभी का पाठ करें से जीवन के तमाम कष्टों का अंत होगा और धन दौलत आदि किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी।
धर्मग्रंथों के अनुसार एक बार मिथिला नरेश जनक जी अपने खेतों में हल चला रहे थे, तो उस समय उनको वहां से माता सीता पुत्री स्वरूप में प्राप्त हुई थीं। बाद में प्रभु श्रीराम से उनका विवाह हुआ, उनके दो पुत्र लव और कुश हुए।
महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत) संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195