हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है. आज बुधवार है. बुधवार के दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है, क्योंकि श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. वे स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं. श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं. मान्यता के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है.
- गणपति को मोदक बेहद पसंद है, ये तो आप जानते ही हैं. अगर आप बुधवार के दिन शिव पुत्र को मोदक का भोग लगाएं तो बुध ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं.
- अगर आप पर बुध दोष का प्रभाव है तो आपको सबसे छोटी उंगली में पन्न रत्न धारण करना चाहिए. पर इससे पहले ज्योतिषी से सलाह जरूर ले लें.
- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से भी गणपति की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है.
- बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं. इससे सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
- बुधवार के दिन स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है.