
अखनूर: शनि देव सेवा समिति रेजिस्ट्रेड ट्रस्ट की और से जम्मू के अखनूर के छंब ज्योड़ियाँ में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक मदद की। इस बात की जानकारी शनि देव सेवा समिति के अद्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने दी उन का कहना था कि ज्योड़ियाँ में एक परिवार जिस की बेटी की शादी थी परंतु उन की अर्थित स्थित कमज़ोर होने के कारण वह शादी करने में असमर्थ रहे इस बात की जानकारी जब समिति के संज्ञान में आई तो समिति ने घोषणा की बेटी की शादी का पूरा खर्च हम करेंगे। उन्होंने बताया शनि देव सेवा समिति हमेशा बेसहारा और गरीब परिवार की मदद करती है इस कि मिसाल कोरोना वायरस महामारी में देखने को मिली जहन सड़को गरीब परिवारों की मदद की है। इस मोके पर शनि देव सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।