संकटमोचन हनुमान जी की पूजा-अराधना मंगलवार और शनिवार के दिन किया जाता है. राम भक्त हनुमान सदा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. और शनिवार के दिन अगर हनुमान जी की पूजा की जाती है तो आप शनिदेव का प्रकोप आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. जो भी व्यक्ति हनुमान जी के शरण में जाता है समझो उसे कोई बाधा छू नहीं सकती है. कलयुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं.
हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं. हनुमान जी के 12 नाम बहुत प्रभावशाली माने गए हैं. कहते हैं इनका नामों को जपने से ही कष्ट दूर हो जाते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई कष्ट न आए, सफलता आपके कदम चूमे तो आप प्रतिदिन बजरंगबली के 12 नामों का जाप करें.
ॐ हनुमान
ॐ अंजनीसुत
ॐ वायुपुत्र
ॐ महाबल
ॐ रामेष्ठ
ॐ फाल्गुण सखा
ॐ पिंगाक्ष
ॐ अमित विक्रम
ॐ उदधिक्रमण
ॐ सीता शोक विनाशन
ॐ लक्ष्मण प्राणदाता
ॐ दशग्रीव दर्पहा