जिन कन्याओ के विवाह मे विलम्ब हो रहा हो, उन्हे इस दिन माँ कात्यायनी की उपासना अवश्य करनी चाहिए, जिससे उन्हे मनोवान्छित वर की प्राप्ति होती है।
ध्यान मंत्र-
चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन ।
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी ।।
माँ दुर्गा के छठे स्वरूप का नाम कात्यायनी है इस दिन साधक का मन ‘आज्ञा’ चक्र में स्थित होता है। योगसाधना में इस आज्ञा चक्र का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। इस चक्र में स्थित मन वाला साधक माँ कात्यायनी के चरणों में अपना सर्वस्व निवेदित कर देता है। परिपूर्ण आत्मदान करने वाले ऐसे भक्तों को सहज भाव से माँ के दर्शन प्राप्त हो जाते हैं।
माता कात्यानी की पूजा करने से माता अपने भक्तो को धर्म, अर्थ, मोक्ष, और काम की प्राप्ति होती है,माता कात्यानी के विषय में महंत रोहित शास्त्री ने बताया विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन ने अपने घर में कन्या प्राप्त करने हेतु माँ भगवती का कठोर तप किया था तत्पश्चात माता उनकी भक्ति से प्रसन्न हुई और उन्हें दर्शन दे कर वरदान दिया की मैं तुम्हारे घर में एक कन्या के रूप में जन्म लुंगी ,जब महर्षि कात्यायन के घर में पुत्री का जन्म हुआ तब उन्होंने उसका नाम कात्यानी रखा ,कुछ समय बाद जब धरती पर महिषासुर नामक राक्षस अत्याचार करने लगा तब तीनो देवो के शरीर के तेज से एक कन्या का जन्म हुआ जिसने महिषासुर का वध किया और कात्या गौत्र में जन्म लेने के कारण उनका नाम कात्यायनी पड़ा ,माता कात्यायनी का वर्ण सोने के समान चमकीला है और देखने में बहुत सुंदर और अलोकिक है इनके चार हाथ है इन्होने एक हाथ में कमल का फूल ,तलवार, अभय मुद्रा और वर मुद्रा के रूप में है, छठे नौ रात्रे को माता की पूजा शहद से करना शुभ और जरूरी होता है ,और इस देवी को प्रसाद के रूप में शहद का भोग देने से पूजा करने वाले भक्त को सुन्दरता का वरदान प्राप्त होता , अतः ज्ञान प्राप्ति के लिए सभी को माता कात्यायनी की भक्ति अवश्य करनी चाहिए , इस कथा को पढने के बाद दुर्गा सप्तशती के छठे अध्याय को भी पढना चाहिए , माँ भगवती के 108 नाम और साथ ही दुर्गा चालीसा भी पढ़े,बाद में आरती करे उसके बाद जल सूर्य को अर्पित करे और परिवार जनों में प्रसाद बांटें ।
जिन कन्याओ के विवाह मे विलम्ब हो रहा हो, उन्हे इस दिन माँ कात्यायनी की उपासना अवश्य करनी चाहिए, जिससे उन्हे मनोवान्छित वर की प्राप्ति होती है।
विवाह के लिये मन्त्र
कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि !
नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:।
या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
अर्थ : हे मां! सर्वत्र विराजमान और कात्यायनी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूं। हे मां, मुझे दुश्मनों का संहार करने की शक्ति प्रदान कर।
महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य)
अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट(पंजीकृत)संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195*